piping job interview Q/A 1

piping foreman and supervisor interview question and answer Hindi and English

Please share post

पाइपिंग फोरमैन इंटरव्यू सवाल जवाब

आउट ऑफ कंट्री के लिए जब फोरमैन इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो उनसे क्या क्या सवाल पूछा जाता है 

piping foreman interview questions and answers

What questions are asked to foremen out of country when they go for interview

 ( सवाल )  सबसे पहले आपका पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए आपसे नाम और आपका डेट ऑफ बर्थ पूछ सकते हैं

या फिर आप पासपोर्ट कब बनवाए हैं उसका डेट आपसे पूछ सकता है

 ( जवाब ) तो आपके पासपोर्ट में जो भी डिटेल हो उसे याद रखना है और अपने पासपोर्ट में जो भी वीजा लगा हुआ है आप जिस कंट्री में काम किए हैं वह सब भी याद रखना है  आपका पासपोर्ट में कौन से कौन से कंट्री का वीजा लगा हुआ है

(Question) First of all, for your passport verification, you can ask for your name and your date of birth.

Or you can ask for the date of when you got your passport made.

(Ans ) So whatever details are there in your passport, you have to remember and whatever visa is in your passport, the country in which you have worked, you have to remember which country’s visa is attached in your passport.

( सवाल ) क्या आपको पाइपिंग ड्राइंग के बारे में जानकारी है कौन सा कौन सा आप ड्राइंग देख सकते हैं

( जवाब ) जी हां मुझे तीन से चार तरीका का ड्राइंग देखने आता है

1 आइसोमेट्रिक पाइप ड्राइंग

2  p & i D पाइप ड्राइंग

3  प्लानिंग पाइप ड्राइंग

4  G. A. D पाइप ड्राइंग

(Question) Do you have any idea about piping drawing which one you can see the drawing

(Answer) Yes, I come to see the drawing of three to four ways.

1 isometric pipe drawing

2  p & i D pipe drawing

3  Planning Pipe Drawing

4  G. A. D Pipe Drawing

( सवाल ) क्लाइंट आपसे पूछ सकता है आप कहां तक पढ़ाई किए हैं क्या आपका एजुकेशन है

( जवाब )  जो आपका एजुकेशन है जितना आप पढ़ाई किए हैं वह सब आप बता देंगे और आपके पास जो भी सर्टिफिकेट हो अपने सीवी के साथ लगा देंगे

(Question) Client can ask you how far have you studied, what is your education

(Answer) Whatever is your education, you will tell all that you have studied and whatever certificate you have, you will put it with your C.V

( सवाल ) क्लाइंट आपसे पूछ सकता है आप कौन से कौन से कंपनी में काम किए हैं

आप जो एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट सीबी में लगाए हैं उसको वेरीफाई करने के लिए या क्लाइंट पूछता है

( जवाब ) तो आपको अपने सीवी के हिसाब से याद रखना है कि आप कौन से कंपनी में काम किए हैं और कब किए हैं डेट याद रखना है

(Question) Client can ask you which company you have worked in

Or the client asks to verify the experience certificate you have put in the CB

(Answer) So you have to remember according to your CV, which company you have worked in and when you have to remember the date

( सवाल ) क्लाइंट आपसे पूछ सकता है कि आपका एक्सपीरियंस कितने साल का है आप कितने साल से ये लाइन में काम कर रहे हैं

( जवाब ) तो अपने सर्टिफिकेट के हिसाब से बताना है कि मेरा इतने साल का एक्सपीरियंस है

अगर आप का सर्टिफिकेट से भी ज्यादा आप का एक्सपीरियंस है तो वह बता सकते हैं

(Question) Client can ask you how old is your experience, how many years have you been working in line

(Answer) So according to your certificate, I have to tell that I have so many years of experience, if you have more experience than your certificate, then you can tell.

( सवाल ) उसके बाद आपसे पूछा जाएगा आपको कौन से कौन से काम का एक्सपीरियंस है आप क्या क्या काम करा सकते हैं 

वर्कशॉप में पाइप फैब्रिकेशन कैसे कराया जाता है

(Question) After that you will be asked which work experience do you have, what work can you do?

How to do Pipe Fabrication in Workshop

( जवाब )  तो आपको देखना है कि आपको कौन से कौन से काम का पाइप फैब्रिकेशन वर्कशॉप एक्सपीरियंस है 

तो क्लाइंट को आपको इस तरीके से बताना है

ड्राइंग के हिसाब से पाइप फैब्रिकेशन कराना

पाइप फेब्रिकेशन करने के लिए फैब्रिकेटर को जब हम ड्राइंग और फिटिंग्स देंगे तो वह सब मटेरियल को जांच कर लेना है

पाइप कौन से मेटल का है  पाइप का शेड्यूल क्या है वह सब हम चेक करके फैब्रिकेटर को देंगे

पाइप फिटिंग्स का क्लास और शेड्यूल देख लेंगे कि वह सब ड्राइंग के हिसाब से मेच कर रहा है या नहीं

और फिटिंग करते समय और वेल्डिंग करते समय ध्यान रखना है की पाइप का वेल्डिंग जो है कितना पर्सेंट रेडियोग्राफी दिया गया है तो उसी के हिसाब से उतना क्वालिटी में फिटिंग और वेल्डिंग होना चाहिए

पाइप फैब्रिकेटर जब पाई फैब्रिकेशन करके देगा उसके बाद हम सही तरीका से ड्रॉइंग के हिसाब से चेक करेंगे पाइप सही तरीका से फिट हुआ है या नहीं

और उसके बाद क्वालिटी इंचार्ज से हम एक बार जांच करवा कर के उसे साइन ले लेंगे उसके बाद वेल्डिंग के लिए हम वेल्डिंग फोरमैन को हैंड ओवर कर देंगे

जब पाइप वेल्डिंग हो जाएगा तो उसके बाद पाइप को रेडियोग्राफी के लिए  ड्राइंग में चेक करेंगे कि यह लाइन का रेडियोग्राफी दिया गया है या नहीं

अगर दिया गया है तो कितना पर्सेंट कराना है तो उसे हम रेडियोग्राफी के लिए भेज देंगे

पाइप रेडियोग्राफी होने के बाद पाइप का हाइड्रो टेस्ट कराने के लिए भेज देंगे

ड्राइंग में देखेंगे किस तरीका का हाइड्रोटेस्ट दिया गया है 2 तरीका का हाइड्रो टेस्ट होता है

एक होता है हाइड्रो टेस्टिंग जो पानी के द्वारा टेस्ट किया जाता है कंप्रेसर और हैडर लगाकर

दूसरा होता है न्यूमेटिक टेस्टिंग एयर टेस्टिंग होता है एयर कंप्रेसर के जरिए

हाइड्रो टेस्टिंग होने के बाद लाइन को पेंटिंग के लिए भेज देंगे

और जो जो प्रोसेस होता जाएगा क्वालिटी इन चार से सिग्नेचर ड्राइंग पर लेते जाना है

Pipe fabrication as per drawing

When we give the drawing and fittings to the fabricator to do the pipe fabrication, all that material has to be checked

What metal is the pipe, what is the schedule of the pipe, we will check all that and give it to the fabricator

Will see the class and schedule of pipe fittings whether they are matching according to the drawing or not

And while fitting and welding, keep in mind that what is the welding of the pipe, what percentage of radiography has been given, then accordingly the fitting and welding should be in the same quality.

When the pipe fabricator will do the pie fabrication, after that we will check according to the drawing in the right way whether the pipe is fitted properly or not.

And after that we will get the sign after getting it checked once by the quality in-charge, after that we will hand over the welding foreman for welding.

When the pipe welding is done, after that the pipe will be checked in the drawing for radiography whether it is given radiography of the line or not.

If given, then what percentage is to be done, then we will send it for radiography

After pipe radiography, the pipe will be sent for hydro test.

In the drawing, we will see which method of hydrotest is given. There is a hydro test of 2 methods.

One is hydro testing which is done by water testing by using compressor and header.

The second is pneumatic testing. Air testing is done through air compressor.

After hydro testing, the line will be sent for painting

And whatever process will happen, the quality is to be taken from these four to the signature drawing.

( सवाल ) आप कितना टीम हैंडल कर सकते हैं फिटर और फैब्रिकेटर का

( जवाब ) चार या पांच टीम को मैं हैंडल कर सकता हूं

(Question) How much team of fitters and fabricators can you handle?

(Answer) I can handle four or five teams.

( सवाल ) एक टीम में कौन से कौन से ट्रेड का वर्कर चाहिए

( जवाब ) 1 फैब्रिकेटर 1 फिटर जिसे ग्राइंडिंग मशीन चलाने आता हो  1 वेल्डर और 1 रीगर

इस तरीका का 4 टीम रहेंगे और 4 टीम के साथ एक गैस कटर होना चाहिए

(Question) Which trade workers are needed in a team?

(Ans ) 1 fabricator 1 fitter who can operate a grinding machine 1 welder and 1 rigger

In this way there will be 4 teams and there should be one gas cutter with 4 team

( सवाल ) आप 1 दिन में 4 टीम के साथ कितना प्रोडक्शन दे सकते हैं

( जवाब )  1 इंच से लेकर 10 इंच तक का लाइन है तो 1 दिन में 200 इंच से लेकर 800 इंच तक पाइप फिटिंग प्रोडक्शन निकल सकता है

अगर 10 इंच से लेकर के 50 इंच तक का लाइन है तो 1 दिन में 4 टीम 800 इंच से लेकर 1500 इंच तक फिटिंग प्रोडक्शन निकल सकता है

(Question) How much production can you give in 1 day with 4 team

(Answer) If there is a line from 1 inch to 10 inches, then pipe fitting production from 200 inches to 800 inches can come out in 1 day.

If there is a line from 10 inches to 50 inches, then in 1 day 4 teams can produce fittings from 800 inches to 1500 inches.

( सवाल ) प्लांट के अंदर काम किस तरीका से कराया जाता है और पाइप इरेक्शन कैसे होता है

( जवाब ) सबसे पहले हम वर्क परमिट बनाएंगे प्लांट में जिस एरिया में हमें काम करना है उस एरिया का

विदाउट परमिट का काम हो रहा है तब कोई बात नहीं है

उसके बाद हम ड्रॉइंग के हिसाब से जिस लाइन का हमें इरेक्शन करना है उसका स्पुल को इकट्ठा करेंगे और एक-एक करके इरेक्शन कराएंगे

पाइप रेैक में देखेंगे नथिंग इस्टींग एलिवेशन यह सब ड्राइंग में चेक करेंगे और पाइप इरेक्शन कराएंगे

और पाइप इरेक्शन करने से पहले देख लेंगे कि दो-तीन स्पुल को अगर एक साथ जोड़कर इरेक्शन करना पड़े तो नीचे ही हम एक साथ दो तीन स्पुल को जोड़ लेंगे उसके बाद इरेक्शन कराएंगे

पाइप इरेक्शन के काम में हमें सेफ्टी का पूरा ध्यान रखना होता है अगर ऊंचाई का काम करना हो तो सभी वर्कर के पास सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट और सेफ्टी शू होना चाहिए

(Question) How is the work done inside the plant and how is the pipe erection

(Answer) First of all, we will make a work permit for the area in the plant in which we have to work.

It’s okay if the work is being done without permits.

After that, according to the drawing, we will collect the spool of the line we want to have an erection and get the erection one by one.

You will see nothing easting elevation in the pipe rake, check all this in the drawing and get the pipe erection done.

And before doing pipe erection, we will see that if two-three spools have to be combined together to make an erection, then below we will connect two or three spools together, after that we will get an erection.

In the work of pipe erection, we have to take full care of safety, if the work of height is to be done then all the workers should have safety belt and helmet and safety shoe

( सवाल ) तो पाइप इरेक्शन कराने के लिए आप कितना टीम हैंडल कर सकते हैं

( जवाब ) पाइप इरेक्शन कराने के लिए हम चार से पांच टीम हैंडल कर सकते हैं

(Question) So how much team can you handle for getting pipe erection?

(Answer) We can handle four to five teams to get the pipe erection done.

( सवाल ) एक टीम में कौन से ट्रेड का और कितना वर्कर होना चाहिए 

( जवाब ) एक टीम में 1 फैब्रिकेटर और 1 फीटर 3 या 4 रिगर होना चाहिए 

(Question) Which trade and how many workers should be in a team

(Ans ) A team should consist of 1 fabricator and 1 footer, 3 or 4 riggers

( सवाल ) तो आप 4 टीम के साथ कितना स्पुल इरेक्शन करा सकते हैं 1 दिन में

( जवाब ) एक टीम 1 दिन में मिनिमम 5 से 10 स्पुल इरेक्शन कर सकता है  और  4 टीम मिनिमम 30 से 50 स्पुल इलेक्शन कर सकता है

(Question) So how much spool erection can you get with 4 team in 1 day?

(Ans ) A team can do minimum 5 to 10 spool erection in 1 day and 4 team can do minimum 30 to 50 spool election

( सवाल ) आपसे क्लाइंट पूछ सकता है कि जो कंपनी में आप काम कर रहे थे वहां आपको कितना सैलरी मिलता था

( जवाब ) अब आपको देखना है कि आप कितना सैलरी में काम करना चाहते हैं तो थोड़ा ऊपर नीचे आप बता सकते हैं कि मुझे इतना सैलरी मिल रहा था

(Question) The client can ask you how much salary you used to get in the company you were working in.

(Answer) Now you have to see how much salary you want to work, then a little up and down you can tell that I was getting this much salary.

( सवाल )  आप से क्लाइंट पूछेगा कि अभी आपको कितना सैलरी चाहिए

( जवाब ) तब आपको देखना है कि किस कंट्री के लिए आप इंटरव्यू दे रहे हैं तो उस कंट्री का ही पैसा आपको बताना है कि मुझे इतना केडी चाहिए या फिर इतना दिनार चाहिए या फिर इतना दरहम चाहिए या फिर मुझे इतना डॉलर चाहिए जो उस कंट्री में जो पैसा चलता है उसी के हिसाब से बताना है कि मुझे इतना सैलरी चाहिए

तो 50000 से लेकर 80000 तक आप सैलरी मांग सकते हैं अब आप को देख लेना है इतने पैसे का दूसरे कंट्री का पैसा कितना होगा

उसके बाद आपको कंपनी से सब कुछ क्लियर बात कर लेना है रहने का और खाने का और मेडिकल का क्या हिसाब-किताब रहेगा

कितना दिन का एग्रीमेंट होगा और कितने दिन पर छुट्टी मिलेगा

(Question) The client will ask you how much salary do you need now

(Answer) Then you have to see that for which country you are giving interview, then you have to tell the money of that country whether I want that much kd or so much dinar or so much darham or I want so much dollar which country According to the money that I run, I have to tell that I want this much salary.

So you can ask for salary from 50000 to 80000, now you have to see how much money will be in other country for so much money.

After that you have to talk everything clearly with the company, what will be the account of living and food and medical

How many days will be the agreement and on how many days leave will be given

तो फ्रेंड अगर आपको और कुछ कमी लग रहा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं

So friend, if you are missing something else, then definitely tell us by commenting.

आइसोमेट्रिक पाइप ड्राइंग के बारे में जानकारी लेने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर विजिट करें

Visit our youtube channel to know about isometric pipe drawing

https://www.youtube.com/c/constructionLi

fitter formula

Piping and structural fitter formula Pipe fitter formula and training Pipe branch dummy support cut bank pdf chart Pipe fittings dimensions and pipe schedule pdf chart

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!