Piping box support radius cutting formula
Piping box support radius cutting formula
How to radius making in steel plate
How to make piping box support
chord length formula
Middle ordinate length formula
Degree formula
इस तरह का पाइप में बॉक्स सपोर्ट लगाना हो तो कैसे मार्किंग करेंगे यही फार्मूला बताया गया है
If you want to put box support in this type of pipe, then this formula has been told how to mark it.
इस तरह का रेडियस प्लेट मार्किंग करने के लिए लेआउट मार्किंग कैसे करेंगे
How to do layout marking to do this kind of radius plate marking
इस तरीके से रेडियस प्लेट मार्किंग होने के बाद उसे 2 दो या 4 पाट में डिवाइड कर सकते हैं
In this way, after marking the radius plate, it can be divided into two or four parts.
लेआउट मार्किंग करने का प्रोसेस
सबसे पहले मेन सेंटर लाइन मार्किंग करे नंबर ( 1 )
उसके बाद नंबर ( 2 ) राउंड मार्किंग करें
उसके बाद मे सेंटर लाइन से प्लेट का चौड़ाई को दो से डिवाइड करे दोनों साइड लाइन मार्किंग करें नंबर ( 3 )
प्लेट का चौड़ाई सेम ऐसे ही नीचे मार्किंग करें नंबर ( 4 )
प्लेट का हाइट मार्किंग करें नंबर ( 5 )
Layout marking process
First of all mark the main center line number ( 1 )
After that do number ( 2 ) round marking
After that, divide the width of the plate from the center line by two, mark both the side lines number ( 3 )
Marking down the width of the plate like this number ( 4 )
Mark the plate’s height number ( 5 )
बिना लेआउट का डायरेक्ट प्लेट के ऊपर आप मार्किंग करना चाहते हैं तो किस तरीका से मार्किंग करेंगे फॉर्मूला के जरिए
पाइप OD और पाइप का CF दो चीज का जानकारी होना चाहिए
प्लेट का चौड़ाई W जो दिया गया है वह रेडियस का कोड लेंथ रहेगा
If you want to mark directly on the plate without layout, then in what way will you mark through the formula?
Pipe OD and pipe CF should be two things
The width of the plate W given will be the code length of the radius
एग्जांपल 20 इंच का पाइप में बॉक्स सपोर्ट लगाना हो तो रेडियस मार्किंग कैसे करेंगे
प्लेट का डायमेंशन 300 × 250 mm है
इस तरीका का पेपर पर एक छोटा सा एग्जांपल डिजाइन बना लेंगे और उसमें पूरा डायमेंशन लिख देंगे
प्लेट के ऊपर रेडियस मार्किंग करने के लिए ऑर्डिनेट लेंथ आपको निकालना पड़ेगा
If you want to put box support in an example 20 inch pipe, how will you do the radius marking?
Dimension of plate is 300 × 250 mm
In this method, we will make a small example design on the paper and write the whole dimension in it.
To mark the radius on the plate, you have to find the ordinate length
ऑर्डिनेट लेंथ निकालने का फार्मूला
ordinate length formula
Pipe 20″ = OD 508 ÷ 2 = 254 mm radius dimension
Plate – w size 250 chord length
250 ÷ 2 = 125
साइंटिफिक कैलकुलेटर मे इस तरह से टाइप करें
In scientific calculator type like this
√ ( 254^² – 125^² ) = 221 mm
254 – 221 = 33 mm ऑर्डिनेट लेंथ ordinate length
अगर आपके पास नॉर्मल कैलकुलेटर है तो इस तरह से कैलकुलेशन करें
If you have a normal calculator then calculate like this
254 × 254 = 64516
125 × 125 = 15625
64516 – 15625 = 48891
√ (48891 = 221
254 – 221 = 33 मिडिल ऑर्डिनेट लेंथ middle ordinate length
पीला कलर का जितना एरिया है वह कितने डिग्री में है
डिग्री निकालने का फार्मूला
The area of yellow color is in how many degrees?
degree formula
125 ÷ 221 = 0.56561085973
tan‾¹ ( 0.56561085973 = 29.4 × 2 = 58.9 डिग्री पीला कलर एरिया degree yellow color area
अब आपको यह देखना है मिडिल ऑर्डिनेट लेंथ के बाद अब आप कितना सेंटर लाइन रखना चाहते हैं
तो आप यह फोटो में देख सकते हैं साइड से सेंटर तक 7 लाइन रखा गया है
एक लाइन से दूसरी लाइन का दूरी निकालने का फार्मूला
Now you have to see how much center line you want to keep after the middle ordinate length
So you can see in the photo that 7 lines have been placed from side to center.
Center line to center line dimension formula
250 2 = 125 125 7 = 17.8
सभी सेंटर लाइन का डिग्री निकालने का फार्मूला
Formula to find the degree of all center lines
90 ÷ 7 = 12.8
12.8 x 2 = 25.7°
12.8 x 4 = 51.4°
12.8 x 6 = 77.1°
12.8 x 7 = 90°
12.8 x 3 = 38.5°
12.8 x 5 = 64.2°
सभी सेंटर लाइन के ऊपर रेडियस डाइमेंशन मार्किंग करने का फार्मूला
Formula for marking radius dimension over all center lines
sin(12.8) x 33 = 6.8
sin(38.5) x 33 = 20.3
sin(64.2) x 33 = 26.6
sin(25.7) x 33 = 13.9
sin(51.4) x 33 = 25.6
sin(77.1) x 33 = 32.1